50 साल की उम्र में तारिख खुर्शीद ने जीते दो गोल्ड समेत चार पदक

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220524-WA0034.jpg50 साल की उम्र में तारिख खुर्शीद ने जीते दो गोल्ड समेत चार पदक

बुलंदशहर। उत्तराखंड में बीते दिनों आयोजित हुई शूटिंग चैंपियनशिप में नगर निवासी 50 वर्षीय तारिख खुर्शीद ने दो गोल्ड समेत चार पदक जीतकर साबित कर दिया है कि कुछ करने के लिए उम्र बाधा नहीं बनती। 50 साल की उम्र में जहां लोग आराम करने की राहत देखते या उन्हें बीमारियां घेर लेती है। ऐसी उम्र में नगर के लाल तालाब निवासी तारिख खुर्शीद ने शूटिंग खेल को चुना। उप्र जूडो संघ के उपाध्यक्ष शाह फैसल ने बताया कि तारिख खुर्शीद कई वर्षों से नैनीताल में बिल्डर का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शूटिंग में मन होने पर उन्होंने प्रशिक्षण लिया और प्रदेश से मान्यता प्राप्त शिकारी शूटर है। बीते दिनों देहरादून में 20वीं उत्तराखंड शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें तारिख खुर्शीद ने पहली बार प्रतिभाग किया और 50 वर्ष की उम्र में निशाना साधते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। कहा कि उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनायें बनाने में मसरूफ होते हैं, जनपद निवासी तारिख खुर्शीद ने उत्तराखंड चैंपियनशिप निशानेबाजी में चार पदक जीतकर दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़ा है। इस खिलाड़ी ने हैरतअंगेज कारनामा कर ऐसी उम्र में खेलने वालों के लिए एक रास्ता चुनने का अवसर दिया है।