बिना डर के मरीज की ढाल बनकर खड़ी रहती है नर्से

in #bulandshahr2 years ago

IMG-20220512-WA0022.jpg

  • विश्व नर्स दिवस पर स्टाफ नर्स ने केक काटकर एक-दूसरे को खिला मनाई खुशी
    बुलंदशहर। अस्पतालों में मरीज के बीच नर्सें ढाल बनकर खड़ी रहती है। अपनी और अपने परिवार की चिंता किए बिना ये नर्सें निःस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल कर रही हैं। ये बातें सीएमएस ने स्टाफ नर्सों को नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहीं। IMG-20220512-WA0021.jpg
    जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। मरीजों की देखभाल कर रही नर्सों ने थोड़ा समय निकालकर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्टाफ नर्सों द्वारा सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद और नर्सिंग अधिकारी को पुष्प बुके देकर किया। इसके बाद केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद ने कहा कि नर्सों के माध्यम से मरीज की बेहतर देखभाल हो पाती है। इनका प्रशिक्षण और अनुभव मरीज की जान बचाने व उन्हें सेहतमंद बनाने के काम आता है। कोरोना काल के बाद से इनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हे। ये नर्सें बिना डरे मरीजों की देखभाल कर रही हैं। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ हुमेरा रईस, दिव्या भारद्वाज, मिथलेश, गीता, तनु तोमर, सीमा रानी, नीतू गर्ग, एसके आर्य, शीशिर, अमित तोमर और तरुण शर्मा आदि ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगल के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।