अनाधिकृत कालोनियों पर बीडीए का ध्वस्तीकरण जारी

in #bulandshahr2 years ago

अनाधिकृत कालोनियों पर बीडीए का ध्वस्तीकरण जारी

  • भूखंड खरीद रहे लोगों के लिए बीडीए ने स्वीकृत कालोनियों की सूची की जारी

बुलंदशहर। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अभी भी अनाधिकृत कालोनियों काटी जा रही है। जिन्हें ध्वस्तीकरण के लिए बीडीए द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अनाधिकृत कालोनियों में भूखंड खरीदने से होने वाली हानि से बचने के लिए बीडीए द्वारा स्वीकृत कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर डाल दी है।
खेती योग्य भूमि को भूमाफियाओं द्वारा अनाधिकृत कालोनी बसाने को प्लाटिंग शुरू कर दी गई। इस मामले की लगातार शिकायत मिलने पर पिछले कई दिनों से बीडीए का सचल प्रवर्तन दल और पुलिस विभाग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। बीडीए के प्रभारी सचिव संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को जोन-2 में बीडीए सचल प्रवर्तन दल और पुलिस बल द्वारा खुर्जा रोड पर जोगेंद्र और लोकेश द्वारा काटी जा रही दो हजार वर्ग मीटर भूमि को ध्वस्त करा दिया गया। साथ ही रमपुरा मार्ग पर देवा सिंह और भूदेव सिंह द्वारा 12 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी बनाई गई, इसे भी ध्वस्त करा दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत के न करे और अवैध कालोनी के अंदर भूखंड न खरीदें। बताया कि स्वीकृत कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर लोग देख सकते है। बीडीए की कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा।IMG-20220416-WA0038.jpg

Sort:  

आपको मैंने फोन किया आप ही मुझे फॉलो करें