एक सप्ताह के अंदर यदि कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई, तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करेगी

in #bulandshahr2 years ago

भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन
BSR 02.jpeg
बुलंदशहर । सोमवार युवा समाजसेवी कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में एसएसपी बुलंदशहर को एक शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसमें कोतवाली सिकंदराबाद पुलिस जोखाबाद चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार की शिकायत की गई। जिसमें बताया कि 27 अगस्त को चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष डॉ नईम के घर तिलबेगमपुर पहुंचे। रात्रि 1बजे उनको पकड़ कर सिकंदराबाद कोतवाली ले आए व बंद कर दिया। अगले दिन सुबह कारण पूछा गया तो कोतवाली प्रभारी सिकंदराबाद द्वारा बताया गया कि यह एक मुकदमे में वंचित है जिसकी अपराध संख्या 700 /2022 है देखने पर पता चला कि मुकदमे में डॉक्टर नईम का नाम नहीं है। बल्कि इनके द्वारा जो ग्राम प्रधान की शिकायत की गई थी उसकी जांच उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद व उप जिलाधिकारी सदर बुलंदशहर द्वारा की गई। जिसमें पुष्टि की गई कि ग्राम प्रधान तिलबेगमपुर द्वारा फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर प्रधान पद लिया है। पुलिस द्वारा दोनों उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट को दरकिनार कर अनैतिक दबाव बनाने के लिए डॉक्टर नईम को पकड़ लिया। वह जबरन एक मुकदमे में झूठा नाम जोड़ा जा रहा था, जबकि जिलाधिकारी द्वारा प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही का आदेश पूर्व में दिया जा चुका है। सिकंदराबाद पुलिस द्वारा सांठगांठ कर शिकायतकर्ता को गलत तरीके से फैसले का दबाव बनाने के लिए बंद किया था। किसानों द्वारा मांग की गई कि मुकदमे की विवेचना किसी अन्य सर्किल में बदली की जाए व चौकी इंचार्ज जोखाबाद रविंद्र कुमार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की नीति को सिकंदराबाद पुलिस द्वारा चैलेंज किया गया है व दोनों उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट को दरकिनार कर प्रधान का साथ देकर पैसे लेकर गलत तरीके से एक मुकदमे में डॉक्टर नईम को फसाना चाहते हैं व फैसले का दबाव बना रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुडडु ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई, तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करेगी। इस मौके पर कुलदीप गुड्डू, ठाकुर सुनील सिंह, पूर्व प्रधान डॉक्टर नईम जिला उपाध्यक्ष आदेश कुमार जिला संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी वरिष्ठ महासचिव युवा सारिक भाई डॉक्टर खालिद सत्येंद्र शर्मा अनुभव शर्मा व अन्य पदाधिकारी गण वह कार्यकर्ता मौजूद रहे।