रोगों में कारगर दवाईयों के पैकेट बॉक्स कारागार चिकित्सालय को निशुल्क प्रदान किये गये

in #bulandshahr2 years ago

जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के उपचार किये जाने के निहित विभिन्न रोगों में कारगर दवाईयों के पैकेट बॉक्स कारागार चिकित्सालय को निशुल्क प्रदान किये गयेWhatsApp Image 2022-08-28 at 7.33.29 PM.jpeg
बुलंदशहर। आज जिला कारागार बुलन्दशहर में आज दिनांक 28.06.2022 को ‘‘ब्वतें ब्ंतम त्मउमकपमेष् के संस्थापक डा0 दुर्गेश शर्मा एम0डी0 (जनरल फिजीशियन) द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों के उपचार किये जाने के निहित विभिन्न रोगों में कारगर दवाईयों के पैकेट/बॉक्स कारागार चिकित्सालय को निशुल्क प्रदान किये गये। डा0 शर्मा द्वारा विशेष रूप से मल्टी विटामिन, शुगर, दर्द नाशक, कैल्श्यिम एवं विटामिन डी-3, एंटीबायोटिक टैबलेटस, बीटाडिन, एंटीफंगल एवं बीपी चेंकिग डिजीटल मशीन इत्यादि दवाईयों के पैकेट/बॉक्स/बोतल प्रदान किये गये। वर्तमान में कारागार में लगभग 2759 बंदी निरूद्ध हैं जो कि बीमार पड़ने पर प्राथमिक/आम बीमारियों का उपचार कारागार चिकित्सालय के माध्यम से प्राप्त करते हैं। डा0 शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क दवाईयों से कारागार चिकित्सालय के दवाईयों के स्टॉक में वृद्धि हुई है जिसका लाभ कारागार मे निरूद्ध बंदियों को मिलना स्वाभाविक हैं। जन कल्याण की भावना से किये गये इस अभूतपूर्व सराहनीय कार्य हेतु डा0 शर्मा का सहयोग प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर कारागार के सभी अधिकारियों द्वारा डा0 दुर्गेश शर्मा को इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं अपेक्षा की गई कि आपकी संस्था/फर्म के माध्यम से भविष्य में भी इसी प्रकार से इस कारागार को सहयोग प्राप्त होता रहेगा।