रौंगटे खड़े होजाएंगे मासूम छात्र के कत्ल की कहानी सुनकर

in #bulandshahar2 years ago

यूपी के बुलन्दशहर में 5 साल के एक मासूम छात्र हर्ष की हत्या के पीछे की वो सच्चाई निकलकर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जहां स्कूल के ही नाबालिक छात्रों ने हर्ष नाम के 7 साल के मासूम छात्र की फिल्मी तरीके से अपहरण के बात उसे मौत के घाट उतार दिया, और वजह थी 40 हज़ार रुपये,

)
छात्र की हत्या की सनसनीखेज वारदात यूपी के बुलंदशहर का है, जब छतारी क्षेत्र के शेखुपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र लोधी का 7 वर्षीय बेटा हर्ष यूकेजी का छात्र था। मां सुशीला ने बताया कि सुबह 8 बजे हर्ष अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया। वह अपने दोस्तों के साथ पैदल स्कूल जाता था। स्कूल घर से 1 किलोमीटर दूरी पर ही था। हर्ष रोज दोपहर 12:30 बजे तक घर वापस लौट आता था, लेकिन जब वो 2 बजे तक घर नहीं पहुंचा। घर वालों ने उसके दोस्तों से पूछा। दोस्तों ने बताया, आज वह साथ नहीं आया है। जिसके बाद घर के लोग तुरंत स्कूल पहुंचे। वहां पता चला कि हर्ष स्कूल से निकल चुका है। बहुत तलाश की पर हर्ष कहीं नहीं मिला। हर्ष के पिता को भी मामले की जानकारी दी गई। देर शाम परिवार वालो ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बेटे को तलाशने की बात कही थी,
लेकिन बेटे 24 घंटे में ही हर्ष की सूचना लेकिन ज़िंदा नही बल्कि,अलीगढ़ के हरदुआगंज के पास बडी नहर में हर्ष की लाश बरामद हुई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया,

लेकिन पुलिस ने जब हर्ष के मौत की वजह के बारे में तफ्तीश शुरू की, और जो खुलासा हुआ उसे सुनकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली, दरअसल 7 साल के मासूम हर्ष की हत्या हुई थी और उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि स्कूल के नाबालिग छात्रों ने मिलकर की थी, और हत्या की वजह बनी महज़ 40 हजार रुपए,

पुलिस की माने तो स्कूल के ही एक 10वीं क्लास के नाबालिग छात्र के कुछ दिन पहले बैंक खाते से 40 हज़ार रुपये कट गये थे, जिसको लेकर आरोपी छात्र परेशान था। और डर की वजह से छात्र से घर पर नही बताया। इसलिए छात्र ने अपने चार अन्य साथियों को मिलाकर अपहरण का प्लान बनाया। जिससे फिरौती मांग कर पैसे की पूर्ति की जासके , और 09 जुलाई को प्लानिंग के तहत हर्ष की किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। किडनैपिंग की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब हर्ष स्कूल में टॉयलेट के लिए गया हुआ था। आरोपी छात्र हर्ष को बाइक पर बैठाकर अलीगढ़ पहुंचे और एटा चुंगी के पास एक आरोपी के बन्द पड़े मकान में बंधक बनाकर रखा। और हरदुआगंज के पास बडी नहर की पटरी पर हर्ष की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया। आपको बता दें कि मृतक छात्र के पास है उसका आई कार्ड बरामद हुआ था जिससे घर वालों की पहचान हुई और जब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की तो मामला खुलकर सामने आया और पांच नाबालिग छात्रों से जब पूछताछ की सभी ने पूरी वारदात पुलिस के सामने खोल दिया किस तरह से उन्होंने हर्ष की हत्या की थी