Multibagger Stock: इस शेयर ने लगाई पैसों की झड़ी, 1 लाख के 21 सालों में बना दिए 1.86 करोड़

in #buisness2 years ago

मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है. कंपनी का स्‍टॉक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) है. इस स्‍टॉक ने ने पिछले करीब 21 सालों में अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दिया है.

मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 67.73 हजार करोड़ रुपये है.
कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर सेग्मेंट में बड़े ब्रांड हैं.
मैरिको लिमिटेड के शेयर पिछले 10 वर्षों में करीब 450 फीसदी उछले हैं.
नई दिल्‍ली. सब्र का फल मीठा होता है. शेयर बाजार (Stock Market) निवेशक को तो पैसा बनाने के लिए बहुत धैर्य रखना होता है. जो इनवेस्‍टर लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टमेंट में विश्‍वास रखते हैं, वो आमतौर पर बाजार से मोटा मुनाफा कमाते हैं. बहुत से ऐसे शेयर स्‍टॉक मार्केट में हैं जिन्‍होंने लॉन्‍ग टर्म में मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दिया है. मैरिको लिमिटेड का शेयर (Marico Limited share) का नाम भी मोटा मुनाफा देने वाले ऐसे ही शेयरों में शामिल है.

विज्ञापन

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैरिको लिमिटेड की गिनती आज लार्ज-कैप कंपनियों में होती है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 67.73 हजार करोड़ रुपये है. मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है. कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर सेगमेंट में पैराशूट, निहार नेचुरल्स, हेयर एंड केयर, लिवॉन, सफोला, सेट वेट, बीयर्डो, रिवाइव आदि बड़े ब्रांड हैं.

PROMOTED CONTENT
By
Faster innovation at scale with HPC
Faster innovation at scale with HPC
Lenovo
ये भी पढ़ें- Hybrid Mutual Funds : 3 फंड्स ने 15 साल में किया निवेशकों को मालामाल, बाजार में अस्थिरता पर भी नहीं घटा रिटर्न

संबंधित खबरें
सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते
सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते

Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी
Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी

Yes Bank की एफडी पर मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, देखें अब कितना पहुंचा रेट?
Yes Bank की एफडी पर मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, देखें अब कितना पहुंचा रेट?

5-7 हजार तक लगाकर कमाएं लाखों रुपये, चिप्स के बिजनेस में है बहुत मुनाफा
5-7 हजार तक लगाकर कमाएं लाखों रुपये, चिप्स के बिजनेस में है बहुत मुनाफा

सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते
सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते

Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी
Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी

Yes Bank की एफडी पर मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, देखें अब कितना पहुंचा रेट?
Yes Bank की एफडी पर मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, देखें अब कितना पहुंचा रेट?

5-7 हजार तक लगाकर कमाएं लाखों रुपये, चिप्स के बिजनेस में है बहुत मुनाफा
5-7 हजार तक लगाकर कमाएं लाखों रुपये, चिप्स के बिजनेस में है बहुत मुनाफा

सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते
सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोग इस बारे में नहीं जानते

Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी
Share Market Opening: फ्लैट खुलने के बाद गिरा भारतीय बाजार, दिख रही कमजोरी

लॉन्‍ग टर्म में दिया मोटा मुनाफा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सोमवार 8 अगस्त को मैरिको लिमिटेड के शेयर 0.94% फीसदी बढ़कर 524.60 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में मैरिको के शेयरों की कीमत करीब 3.34 फीसदी बढ़ी है. एक साल में इसमें सिर्फ 0.77 फीसदी की तेजी देखी गई है. पिछले 5 सालों में इसने 63.96% फीसदी रिटर्न दिया है. मैरिको लिमिटेड के शेयर पिछले 10 सालों में करीब 450 फीसदी उछले हैं. मैरिको लिमिटेड के शेयर का भाव NSE पर जुलाई 2001 में 2.81 रुपये था. आज इसकी कीमत बढ़कर 524.60 रुपये हो गई है. इस तरह मैरिको लिमिटेड ने पिछले करीब 21 सालों में अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- छप्‍परफाड़ रिटर्न : इन स्‍टॉक्‍स का रिटर्न जानकर आप भी कहोगे- काश! मैंने भी इनमें लगाए होते पैसे

एक लाख के बन गए 1,86,69,040 रुपये
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,03,400 रुपये हो गई है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले मैरिको लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसे 1,00,770 रुपये मिल रहे हैं.

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज उसका 1 लाख रुपये बढ़कर 1,63,960 रुपये हो गए हैं. 10 साल पहले किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर 1 लाख रुपये लगाकर खरीदे होते तो उसका पैसा बढ़कर आज 5,50,000 रुपये हो गया होता. हालांकि अगर किसी निवेशक ने जुलाई 2001 में मैरिको लिमिटेड के शेयर 1 लाख रुपये का खरीदा होता तो आज उसका निवेश 18,569.04% बढ़कर 1,86,69,040 रुपये होता गया
Multibagger-Stock-3-1.jpg