गंगा हेतु सफाई को लेकर एक विचार गोष्टी काआयोजन किया गया

in #buduan2 years ago

IMG-20220510-WA0000.jpg

विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी में गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,
बदायूँ जिले में गंगा की पाँच सहायक नदियों में नही बचा जल:- गंगा समग्र
गंगा समग्र एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी में गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,
गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर ने विचार गोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से नदियों की अविरलता, जल संरक्षण पर भाषण के लिए आमंत्रित किया, साथ ही बताया जल जीवन के लिये आवश्यक है नदियों की अविरलता बनाये रखने के लिए प्रयास करने होंगे।
पवन, अनिरुद्ध सिंह, प्रदुम्न सिंह ने संगोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए तथ्यों सहित बहुत अच्छी जानकारी दी, जिन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार प्रदान किये गए,
कालेज के प्रधानाचार्य श्री अतर सिंह यादव जी ने गंगा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला,
गंगा समग्र के जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए घटते भूगर्भीय जल स्तर, जल के अत्याधिक दोहन, और जल के प्रदूषण पर वैज्ञानिक पक्ष रखा साथ ही समझाया कि बदायूँ में बहने वाली गंगा की पांच सहायक नदियों आज खत्म हो गयी है या उनके स्थान पर सिर्फ नाले का पानी बहता है गंगा जी में स्वयं का जल सिर्फ 10% होता था 90% जल सहायक नदियों से आता था, 90% जल की स्त्रोत नदियां अब जलविहीन है तो सोचिए गंगा जी का अस्तित्व कब तक है
और पीने योग्य जल जो धरती के जल का 1% है आपके जीवन में ही समाप्त हो जाएगा तब आप बिन जल के कैसे जीवित रहेंगे,
जीवन आपका है इसे आपको ही बचाना होगा,
कालेज के अध्यापकों ने भी गंगा और जल के महत्व पर बहुत अच्छे विचार रखे।
कालेज के होनहार विद्यार्थियों पवन, प्रदुम्न सिंह, अनिरुद्ध सिंह को पुरस्कृत किया गया, कालेज के अध्यापक दीक्षा व आयेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आये अतिथियों को कालेज प्रवंधन की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए,
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही कालेज के सहप्रवंधक शैलेन्द्र यादव, नमामी गंगे के ब्लाक कॉर्डिनेटर प्रसून सक्सेना, दीक्षा मथुरिया, सुधीर यादव, जीबी गुप्ता, हरिभगवान शर्मा, अमन सागर, निशा, नाजिया आदि उपस्थित रहे।