बिजली उपभोक्ताओं के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग का चला चाबुक

in #budaun2 years ago (edited)

IMG-20220412-WA0015.jpgबिसौली- बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग का चाबुक चलना शुरू हो गया है। मंगलवार को अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, डीआरए पीजी कालेज व नवीन मंडी समिति समेत दर्जन भर से अधिक बकायेदारों की बत्ती गुल कर दी। वहीं गंवादेवत रोड स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में अवैध रूप से कनेक्शन चलता मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।
मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामलाल के नेतृत्व में अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया। इस दौरान नवीन मंडी समिति पर दो लाख से अधिक, लोनिवि अतिथि गृह पर दो लाख व दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय पर तीन लाख का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया। इसके अलावा नगर के दस बड़े बकायेदारों के भी संयोजन काटे गए। वहीं निरीक्षण के दौरान बिजलीघर के बिल्कुल पीछे स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में बिना कनेक्शन बिजली चलते पाई गई। विभाग की ओर से सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी चल रही है। विद्युत विभाग की उक्त कार्रवाई से नगर के बड़े बकाएदारों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान अधिशासी अभियंता के साथ टीम में जेई मुकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार शर्मा, कमलेश कुमार, हिमांशु शेखर, विकास कुमार, ओमवीर, नेत्रपाल, रोमेश, संगम, रजनेश, दीपक आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।