एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

in #budaun2 years ago

बिसौली। कम्पोजिट विद्यालय हररायपुर में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा से पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण में मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र बरेली की प्रवक्ता याशिका वर्मा व वरिष्ठ सहायक मुकेश सक्सेना ने छात्र छात्राओं को परीक्षा की बारीकियों से परिचित कराया।
प्रशिक्षिकों ने आगामी 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बिसौली की शिक्षिका रश्मि गुप्ता ने गणित, शोभित यादव ने विज्ञान व साहू सावेंद्र गुप्ता ने सामाजिक विषय के प्रश्न उत्तरों से छात्र छात्राओं को परिचित कराते हुए समय विभाजन के बारे में भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिचौली के अजीत सिंह, प्रीति माहेश्वरी, रश्मि गुप्ता व नीतू सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मानसिक योग्यता के प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंवरसेन, साहू सावेद्र गुप्ता, अजीत सिंह, मोहित कुमार, अमित बाबू, शोभित यादव, प्रीति, रश्मि गुप्ता, प्रीति माहेश्वरी, नीतू सिंह के अलावा विद्यालय की चित्रा, उमेश चंद्र, एसएमसी अध्यक्ष आराम सिंह व ग्राम प्रधान धर्मपाल उपस्थित रहे।