पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

in #budaun2 years ago

IMG-20220411-WA0015.jpgनायब तहसीलदार द्वारा पत्रकार से अभ्रद ब्यवहार के विरोध मे कार्यवाही हेतू सभी तहसीलो मे आईरा का धरना प्रदर्शन

आईरा ने जिले मे नायव तहसीलदार बिसौली के पत्रकार हिमांशू से अभ्रदता करने पर कार्यवाही कराने के लिए आ जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारियो को ज्ञापन सौपा

नायव तहसीलदार पर अगर कार्यबाही नही हुयी तो आईरा करेगी आंदोलन - जिलाध्यक्ष ठा बेदपाल सिंह

बदायूं - मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंम्भ है भारत मे मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओ और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजा प्रहरी के रूप मे पत्रकार अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे है , वही योगी सरकार कहती है अगर पत्रकारो के साथ किसी ने अभ्रदता की तो सीधे जेल जायेगा , किन्तु बीते दिन शनिवार 9 अप्रैल 2022 को विसौली तहसील के नायव तहसीलदार श्री अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे जिसकी सूचना पर अमृत विचार के तह प्रभारी आईरा के तह उपाध्यक्ष हिमांशू उपाध्याय खवर कवरेज करने लिए पहुच गये , जहा मोबाइल से खवर के लिए फोटो बीडियो बनाना शुरु किया , तभी बीडियो बनाते देख नायव साहव भडक गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोवाइल जब्त छीनने का आदेश दे दिया ,तथा खुद कार्ड मांगकर पत्रकार हिमांशू से अभ्रद कर बदसलूकी की ,फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया, सूत्रो के अनुसार नायव कई बार अपने कार्यालय में पत्रकारो से तथा जनप्रतिनिधियो से अभ्रदता कर चुके है ।
नायव साहव की कार्यप्रणाली से वदायूं के सभी पत्रकारो तथा पत्रकार संगठनो मे भारी रोष है सोमवार को बदायूं की सभी तहसीलो में आईरा ने नायव साहव बिसौली के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शंन क़र कार्यवाही हेतू जिलाधिकारी वदायूं के नाम ज्ञापन सौपा , जिलाध्यक्ष आईरा ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि अगर नायव तहसीलदार विसौली के खिलाफ कार्यवाही नही हुयी तो आईरा बदायूं मे वडा आंदोलऩ करेगी । तथा आंदोलन को हमे वाध्य न किया जाये ज्ञापन के दौरान एस डी एम मा ज्योती शर्मा सी ओ शक्ति सिंह तथा भारी पुलिस बल मैज़ूद रहा ,
विसौली मे आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपालसिंह तह अध्यक्ष राजकुमार मौर्या विल्सी मे संरक्षक रविंन्द्र कुमार तह अध्यक्ष सुनील कुमार , सहसवान में जिलाउपाध्यक्ष मुशाहिज रजा तह अध्यक्ष एड आसिम अली , दातागंज मे जिलाउपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तह अध्यक्ष रिकूशर्मा बदायूं में संरक्षक राजीवपाल प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सभी तहसीलो में ज्ञापन सौपे गये , तथा कोषाध्यक्ष केंपी यादव अरविन्द गौतम प्रमोद मिश्रा सचिन जौहरी ह्विदेश तिवारी प्रेम कमल बाष्र्णेय दीपक बाण्र्णेय माजिद अरिबन्द गुप्ता हिमांशू उपाध्याय विजय गौतम राहूल शाक्य भानु प्रताप चौहान अखिलेश सोलंकी विनोद भारद्वाज अतुल कुमार बलभ्रद सिंह योगेश सिंह असद अहमद शकील बख्शी जीशान. अंसारी दीपू सक्सैना जीशान दीपक ठाकुर शिशुपाल सागर कुलदीप सिंह मनोज़ यादव गौरव सिंह सर्वेश प्रशांत अरुण कुमार आदित्य भदौरिया सौरभ पाल राहूल शर्मा पवन चौहान जय सिंह सागर धीरेश सिंह सभी तहसीलो मे सैकडो पत्रकार मैजूद रहकर विरोध प्रदर्शऩ किया , ।