पश्चिम बंगाल : बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर लगभग 41 किलोग्राम सोना किया जब्त

in #bsf2 years ago

gold-generic-pixabay_650x400_61511083918.webp

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 21.2 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुई. बताया जा रहा है कि गुनारमठ सीमा चौकी पर बीएसएफ की 158वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की शाम को इछामती नदी में एक नाव को रोका. तभी बीएसएफ के जवान को देखकर तस्कर नदी में कूद गए और सामान छोड़कर बांग्लादेश की ओर वापस आ गए.
तस्करों के जाने के बाद नाव में पांच थैले मिले. इन थैलों में सोने के 321 बिस्कुट, सोने की चार छड़ें और सोने का एक सिक्का मिला. बीएसएफ ने बताया कि जब्त किया गया 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 41.49 किलोग्राम का है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 21.22 करोड़ रुपये है.

बयान में कहा गया है कि नाव से चार मोबाइल फोन, पैकिंग सामग्री और बांग्लादेशी समाचार पत्र भी बरामद किए गए. बीएसएफ ने बताया कि यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की सबसे बड़ी बरामदगी है.