उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पर फिल्म का प्रसारण

in #bright2 years ago

Ujjwal Bharat Bright (3).jpg

  • अतिथियों ने बैगा नृत्य दल टीम, नुक्कड़़ नाटक टीम का स्मृति चिन्ह एवं तुलसी पौधे से किया सम्मान
  • नैनपुर में आयोजित हुआ उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम

Ujjwal Bharat Bright (2).jpg

मंडला . गुरूवार को तहसील नैनपुर के सामुदायिक भवन में "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, अतिथि अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी गाडरवाड़ा धनंजय श्रीखंडे एवं अधीक्षण अभियंता मप्र विद्युत मण्डल मण्डला केके सोनबाने रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वालित कर किया गया।

Ujjwal Bharat Bright (1).jpeg

कार्यक्रम में "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य" पर फिल्म का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर बैगा नृत्य दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं वहीं बम्हनी नुक्कड़ टीम द्वारा बिजली की उपलब्धता पर नाट्य मंच किया गया। अतिथियों ने बैगा नृत्य दल टीम, नुक्कड़़ नाटक टीम का स्मृति चिन्ह एवं तुलसी पौधे से सम्मान किया गया। नैनपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीईएमपीईबी शरद बिसेन, सीएमओ नगरपालिका दिनेश बाघमारे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय आमजन शामिल थे।

Ujjwal Bharat Bright (1).jpg

  • 30 को मंडला में होगा कार्यक्रम :
    30 जुलाई को मंडला में "उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम झंकार भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश में विद्युत साथ ही नुक्कड़-नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। मण्डला में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन एन.टी.पी.सी. गाडरवाड़ा द्वारा मप्रविमं एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

Ujjwal Bharat Bright (6).jpeg