रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का जादू चल पड़ा, तीसरे दिन का कलेक्शन होगा 100 करोड़ पार!

in #brahmastra2 years ago

सोशल मीडिया पर बायकॉट की आंधी के बीच रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की दो दिन की कमाई संतोषजनक है। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई को लेकर भी अच्छी उम्मीद की जा रही है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में काफी अच्छी बढ़त देखी जा सकती है और संभव है कि तीसरे दिन यह फिल्म 100 करोड़ रूपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाए। फिल्म की रिलीज से पहले रणबीर कपूर के फैंस और मेकर्स में इस बात को लेकर डर था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं! मगर, पहले ही दिन फिल्म के लिए जो एडवांस टिकट बुक हुईं, उससे यह डर थोड़ा दूर हुआ। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात की तसल्ली देता नजर आ रहा है कि फिल्म चल पड़ी है। 9 सितंबर 2022 यानी बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिनों के अंदर भारत में 77 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' की ग्रोथ जारी रहने वाली है और ये शनिवार से भी ज्यादा रविवार को कमाने वाली है।अयान मुखर्जी की साई-फाई फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। दूसरे दिन पूरे देश में इस फिल्म ने लगभग 41.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। दो दिनों में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जो कि ब्रह्मास्त्र के लिए पॉजिटिव संकेत है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म सभी भाषाओं में 43 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है।कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा। रिपोर्ट्स के रविवार के लिए फिल्म के 7 लाख 40 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के तीसरे दिन एक बार फिर से 'ब्रह्मास्त्र' के शो बढ़ाए गए हैं और आज टोटल शोज की गिनती 14,500 से ज्यादा है। इस हिसाब से फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये तक तो पहुंच ही सकता है। ऐसे में इस फिल्म की एंट्री हिंदी की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड लिस्ट में होगी। Screenshot_20220911-180353.jpg