नाव पलटने से रीवा नानकार में तीन बच्चों की डूबने से मौत

in #bot2 years ago

IMG-20221020-WA0038.jpgसिद्धार्थनगर । कोतवाली क्षेत्र जोगिया के रीवा नानकार में गुरुवार की दोपहर नाव पलटने से तीन बच्चे डूब गए। दो बच्चों का शव ग्रामीणों ने किसी तरह से बाढ़ के पानी से बाहर निकाला, जबकि एक बच्चे की अभी तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप यादव पहुंच गए हैं। गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
रीवा नानकार व धुसवा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। ग्रामीण दोपहर में नाव से गांव के बाहर जरूरत का सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। बाढ़ के पानी में असंतुलित होकर पलट गई। इससे नाव पर सवार लोग पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों की मदद से नाव पर सवार 6 लोगों को किसी तरह से पानी से बाहर निकाला गया। इसमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीसरा बच्चा नहीं मिल सका है। उसकी तलाश जारी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि तीसरे बच्चे की तलाश जारी है। ग्राम प्रधान ने बताया कि नाव छोटी थी। उस पर कुल सात लोग सवार थे, लेकिन बाढ़ के पानी में बैलेंस न बनने के कारण नाव गांव से कुछ दूरी पर पलट गई है। इससे यह हादसा हुआ है। मौके पर गोताखोरों की टीम पानी में डूबे बच्चे की तलाश कर रही हैं।