बस स्टैंड में यात्रियों के लिए जलाया गया आलाव

in #bonfire9 months ago

0011.jpg

  • बढ़ती ठंड को देखते हुए की गई व्यवस्था

मंडला. जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार न्यूनतम और अधिकतम तापमान घटने के कारण ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दी है। ऐसे में लोग दिन भर ऊनी कपड़े पहने नजर आने लगे है। यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विगत दिनों आलाव की मांग की गई थी। आलाव की मांग को देखते हुए नगर उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत और नगर परिषद के पार्षदो द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में आलाव की व्यवस्था की गई।

अलाव की व्यवस्था से यात्रियों, राहगीरों के साथ व्यापारियों को काफी राहत मिली है। परिषद से अपेक्षा है कि नगर के ओर भी स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की जाए। जिससे इस भीषण ठंड में लोगों को राहत मिल सके। बस स्टैंड में प्रतिवर्ष यात्रियों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए आलाव की व्यवस्था की जाती है। लोगों ने मांग की है कि नगर के और भी ऐसे क्षेत्रो में आलाव की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों इस ठंड में राहत मिल सके।