पांच साल बाद U सर्टिफिकेट पाने वाली पहली फिल्म बनी रक्षाबंधन, क्या है इसका मतलब ?

in #bollywood2 years ago

n411450236165988284515211981913ecc4931f14f6719a3ea3f7335e835d0922c5dda7b6eb910357a740cb.jpg

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रक्षाबंधन में लेकर काफी चर्चा में हैं। यह साल अभिनेता के लिए कुछ खास नहीं रहा है। रक्षाबंधन से पहले इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं पाई। ऐसे में अब उन्हें अपनी इस अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐसे में अभिनेता की इस फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

n4114502361659882897299fe287e4a27bafb92827dd356648e745ec9d609827fcf24d1b5429849415edacb.jpg

देश में रिलीज से पहले हर फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी लेनी पड़ती है। वहीं, सेंसर बोर्ड भी फिल्म को देखने के बाद इसमें उचित बदलाव करते हुए फिल्म को अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इसी क्रम में अक्षय कुमार की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू (U) सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि यह सर्टिफिकेट फिल्मों को दिया जाता है, जिसे लोग परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सकता है। ऐसी फिल्मों किसी भी तरह के बोल्ड सीन या अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं होता है।

n41145023616598829304534b2c0b945b25b56d87dd96d26bfae93909d1f8e4689f009c0ecc2f553bf05985.jpg

गौरतलब है कि पांच साल बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को यह सर्टिफिकेट दिया गया है। इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू (U) सर्टिफिकेट मिला था। देश के एजुकेशन सिस्टम की कमियों को उजागर करती इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा खान मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के पांच साल बाद अब अक्षय की रक्षाबंधन यू (U) सर्टिफिकेट पाने वाली पहली फिल्म है। आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों को सेंसर से U/A सर्टिफिकेट मिलता है।

n411450236165988295955164ec89659cd1f43786d5bad26ee77d5619126a14e5073c4870cfde0e07d54bb2.jpg

फिल्म की बात करें तो फिल्म अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते का अटूट प्यार, दोस्ती सब कुछ दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Sort:  

Please like nd follow me