आखिर संजय दत्त ने क्यों ठुकराई थी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी?

in #bollywood2 years ago

1999 में आई फिल्म संघर्ष और जानवर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया लेकिन इसके अलावा उन दिनों अक्षय की फिल्म बॉलीवुड पर कोई खास कमाल नहीं कर रही थी हेरा फेरी में सुनील शेट्टी और अक्षय साथ नजर आए

hera_pheri_3_1656045087.jpg

आखिर संजय दत्त ने क्यों ठुकराई थी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी?

जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं। फिल्म के किरदार बाबू राव ,श्याम और राजू तो आपको याद ही होंगे। फिल्म के एक से बढ़कर एक डायलॉग्स जिनके मीम्स आज भी शेयर किए जाते हैं। फिल्म के बाबू राव का फेमस डायलॉग ‘उठा ले रे बाबा’ जिसे सुनते ही दर्शकों की हंसी छूट जाती है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...

फिल्म से जुड़ी बातें जिन्हें सुनकर रह जाएंगे हैरान

शुरुआत में हेरा फेरी में श्याम का रोल सुनील शेट्टी की जगह संजय दत्त तो ऑफर किया गया था। उन दिनों चल रहे कोर्ट केस की वजह से संजय दत्त काफी वयस्त रहा करते थे। संजय दत्त ने फिरोज नाडियावाला से कहा मैं फिल्म ‘कारतूस’ की शूटिंग खत्म होने के बाद कुछ समय के लिए छुट्टीयों पर जाना चाहता हूं। तुम्हें मेरी जगह फिल्म में सुनील शेट्टी को कॉस्ट करना चाहिए।

अक्षय की साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष और जानवर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया। लेकिन इसके अलावा उन दिनों अक्षय की फिल्म बॉलीवुड पर कोई खास कमाल नहीं कर रही थी। फिल्म हेरा फेरी अक्षय कुमार के करियर की पहली कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म में तब्बू का रोल पहले करिशमा कपूर को ऑफर हुआ था। फिल्म में लीड हिरोइन का रोल करिश्मा को उतना दमदार नहीं लगा था जिसके बाद करिश्मा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। बाद में इस रोल को तब्बू ने किया।

हेरा फेरी में अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी ,परेश रावल और प्रियर्दशन पहली बार बड़े पर्दें पर साथ आए। साल 2000 प्रियर्दशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हेरा फेरी’ मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग हिंदी रीमेक है।

शुरुआत में फिल्म का नाम रफ्तार रखा गया था जिसे बाद में बदलकर हेरा फेरी कर दिया गया। रवीना टंडन को फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए साइन किया गया था। जिसे बाद में नम्रता शिरोडकर ने ले लिया।