'हिचकी' गाने ने शोसल साइट्स पर जीता दिल

in #boliwood2 years ago (edited)

IMG-20220404-WA0020.jpgहिचकी गाने ने सोशल साईट्स पर मचाया धमाल, श्रेष्ठ एन्ड पूरी कंपनी ने अपने दर्शकों को कहा स्पेशल थैंक, बोले-आगे और गाने लांच कर पूरे देश मे औधोगिक नगरी का बढ़ाएंगे मान-

क्रासर-5 लाख के ऊपर लोगों ने किया पसन्द, यूएसए के केनोफोनिया और भारत मे शूट हुआ है गाना

उन्नाव। दिसम्बर से जिस गाने का इंतिजार था वह लांच हो गया। कनपुरिया टीम ने आस पास के जनपदों के साथी कलाकारों के साथ मिलकर सोशल साईट्स पर लांचिंग कर हंगामा मचा दिया। हिचकी गाने की लांचिंग के एक सप्ताह में ही लोगो को यह गाना खूब भाया। हिचकी की हिचकीचहट से लेकर गाने की अंतिम पंक्ति तक का सफर बेअन्दाज रहा। इंस्ट्राग्राम से लगाकर फेसबुक, यूट्यूब पर भी हिचकी सांग जमकर ट्रेंड कर रहा है। वही, श्रेष्ठ म्यूजिक कंपनी के नेतृत्व में लांच हुए गाने को कई लाख लोगों ने अब तक पसंद किया है। उधर, बीते 27 मार्च को हिचकी गाने की लांचिंग हुई थी। श्रेष्ठ म्यूजिक के नेतृत्व में बने एल्बम सांग में राजधानी और शुक्लागंज के करीब औधोगिक नगरी निवासी श्रेष्ठ दीक्षित व सबरीना सपल ने गाने को आवाज दी है। म्यूजिक मुफ़्ती इंदर ने दिया है। उधर, लांचिंग को लेकर श्रेष्ठ म्यूजिक कंपनी व साथी कलाकारों ने इस सफलता के बाद सभी को धन्यवाद दिया। श्रेष्ठ ने बताया कि कंपनी इस सफलता के बाद गुस्ताखियां, वो लड़का, मेरी बारिश समेत आदि गाने लांच करने की तैयारी में जुटी है। यूएस के केनिफोबिया,भारत की औधोगिक नगरी कानपुर, शुक्लागंज, समेत अन्य जनपदों और राज्यो में शूट हुए इस वीडियो को 5 लाख के ऊपर लोगो ने सिर्फ यूट्यूब पर पसंद किया है। वही, अन्य साइट्स पर भी आंकड़ो की संख्या काफी अधिक है। टीम में अहम भूमिका निभा रहे हरपाल सिंह,राज रस्तोगी, फैसल खान, कास्टिंग डायरेक्टर शालिनी चौहान,प्रोजेक्ट मैनेजर स्रियांशी शुक्ला ने भी सभी शुभचिन्तको और दर्शकों को धन्यवाद देकर खुशी का इजहार किया।