पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया घपलेबाजी का आरोप प्रदेश महामंत्री को दिया शिकायती पत्र।

in #block2 years ago

ग्राम प्रधानपति ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया घपलेबाजी का आरोप प्रदेश महामंत्री को दिया शिकायती पत्र की कार्यवाही की मांग।
IMG-20220828-WA0026.jpg
आपको बता दें लखीमपुर खीरी के विकासखंड निघासन ग्राम पंचायत मदनापुर सचिव विवेक सिन्हा व ग्राम रोजगार सेवक सफीक पर आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानपति ने बताया है की गौशाला के अंदर तालाब की साफ-सफाई व खुदाई के नाम पर दो लाख 22हजार 700 रुपये निकाल कर साइन बोर्ड लगा कर घपलेबाजी करने का आरोप लगाया है,गौशाला से गायों वितरण गांव हुआ था, उनके लिए टीनशेड आये टीन शेड अपात्र लोगों को देने आरोप लगाया है,साथ ही ग्राम प्रधानपति ने ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा व रोजगार सेवक मोहम्मद सफीक पर घोटाले करने अन्य के आरोप लगाए हैं,ग्राम प्रधान को घपले बाजी की जानकारी होने पर ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा से कई बार जानकारी करने की कोशिश की लेकिन हर बार ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा व रोजगार सेवक ग्राम प्रधान की बात को अनसुना करते हुए मामले को टाल दिया,जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह को दी गई थी, लेकिन राकेश कुमार सिंह के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, ओर जिम्मेदार पद पर तैनात होते हुए ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा व रोजगार सेवक मोहम्मद सफीक के घोटालों पर परदा डालने में जुटे रहे, परेशान ग्राम प्रधानपति ने निघासन पहुँचे प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को शिकायती पत्र देकर घपलेबाज ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा व रोजगार सेवक मोहम्मद सफीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, आपको बता दें अभी हाल ही में ग्राम पंचायत सचिव विवेक सिन्हा पर सिंगाही देहात की ग्राम पंचायत में लाखों रुपए गमन करने का आरोप लगा था, जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया था, और अब एक और ग्राम पंचायत में घपले बाजी का मामला सामने आया है, जिसको लेकर ग्राम प्रधानपति ने प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर क्या कुछ कार्यवाही होती है।IMG-20220828-WA0025.jpg