सुमित्रा वाल्मिकी का ऐसे तय हुआ नाम, भोपाल लाने के लिए स्टेट प्लेन था तैयार

in #bjpbhopal2 years ago

sumitra-valmiki-mp-vg_1654167747.jpg
मध्य प्रदेश से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए सुमित्रा वाल्मिकी के नाम ने सबको चौंका दिया. खुद सुमित्रा वाल्मिकी भी इस पर भरोसा नहीं कर पायीं. नाम तय होते ही भोपाल से लेकर जबलपुर तक बीजेपी संगठन और प्रशासनिक मशीनरी सब उनके नॉमिनेशन के लिए तैयारी में जुट गए.

सुमित्रा वाल्मिकी का नाम तय होते ही उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए जबलपुर से लेकर भोपाल तक पूरी प्रशासनिक मशीनरी जुट गई. यहां तक कि उन्हें जबलपुर से भोपाल लाने के लिए स्टेट प्लेन भी तैयार कर लिया गया था. हालांकि वो ट्रेन से ही समय पर भोपाल आ गयीं. लेकिन उनके साथ पूरा अमला रहा. उनके नामांकन के कागजात तैयार करने के लिए अधिकारी जबलपुर से लेकर भोपाल तक जुटे रहे.

क्या है पूरी कहानी ?
कविता पाटीदार का नाम तय होने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी कोटे से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए कयास का दौर चलता रहा. तमाम नाम चर्चा में रहे. सोमवार रात तक अटकलें चलती रहीं. देर रात अचानक से जो नाम सामने आया उसने सबको चौंका दिया. कयास वाले सभी नामों को पीछे छोड़ते हुए पार्टी ने जबलपुर में तीन बार पार्षद रही दलित नेता सुमित्रा बाल्मीकि को राज्यसभा भेजना तय किया.