ढोल से खोली प्रशासन की पोल , सड़के नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन: आज़ाद

in #bjp2 years ago

प्रशासन ओर सरकार की नींद उड़ाने के लिए बजाया IMG-20220826-WA0025.jpgढोल 7 दिन में शहर की सड़के सही नहीं सुधरी तो करेगें उग्र आन्दोलन एडवोकेट आजाद शर्मा*

भीलवाड़ा 26 अगस्त 2022 स्मार्ट सिटी के नाम पर भीलवाड़ा शहर की सड़को पर बहुत बड़े-बड़े गहरे गड्डों के कारण सड़को पर आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों की हालात खराब होने कारण यातायात व्यवस्था खराब है साथ ही किसी मरीज को एम्बुलेंस द्वारा बडे – बड़े खड्डे होने के कारण समय पर हॉस्पिटल नही पहुचा पाने के कारण कई बार मरीज काल का ग्रास बन जाते है सड़को की खराब हालात से आये दिन दुर्घटना कारित हो रही है जिसके लिए प्रशासन सभी विभाग रूडिप व सीवरेज के ठेकेदार इसके लिए जिम्मेदार है। साथ ही शहर में बड़े-बड़े धुल के गुब्बार उड़ रहे है जिससे आम जनता हैरान परेशान है।

शहर की सैकड़ों आम जनता ने बढ़- चढ़ कर एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में आज मुखर्जी पार्क से जिला कलेक्ट्री तक ढोल बजा कर किया प्रदर्शन जिला प्रशासन की खोली पोल भीलवाड़ा शहर की सड़को की खराब हालात है जिस के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है। जिला प्रशासन कानों में रूई डालकर बैठा है जनता की पीड़ा पर ध्यान नहीं है जिला प्रशासन व सरकार आंख, नाक व कान बन्द करके मदमस्त हो रहे है जिससे शहर की आम जनता खून के आँसू रो रही है इसको लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा ने जिला कलेक्टर से मिलकर जन समस्या को अवगत कराया सड़को का निर्माण जल्द से जल्द किया जावें अन्यथा 7 दिन बाद उग्र आन्दोलन किया जायेगा। और जिस वार्ड की सड़क पर जितने अधिक खड्डे होगे उस वार्ड से जिम्मेदार अधिकारी को ईनाम और फूल देकर सम्मानित जायेगा कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है जिससे आज भीलवाड़ा शहर में सड़क कम ओर खड्डे अधिक है। शहर की सड़को के लिए अधिकारी मौन है ओर शहर की सड़के बेदहाल है इस मौके पर मनीष आसोपा, सुरेन्द्र सिंह मोटरास, रोशन मेघवंशी, रामानुज सारस्वत, गोपाल डाड, कौशल पारीक, पारज पाटनी, अरूणा जैन, राकेश सनाढ्य, उदय लाल कुमावत, जुगल दाधीच, अशोक शर्मा, नितीन पुरोहित, मुकेश व्यास, एडवोकेट रोशन सालवी करूण शर्मा, कृष्ण शर्मा, आदि उपस्थित थे।

शहर की इस जनसमस्या को लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की आज भीलवाड़ा में मानव जीवन संकट में ओर सड़क पर चलना दुर्भर हो गया। सड़को की हालात बहुत ही भयानक है। जिस पर अधिकारी सिर्फ गड्डों में मोटी गिट्टी और मिट्टी डालकर इतिश्री कर रहे है जिससे सड़को पर धुल भरे गुब्बारे उड़ रहे हैव सीवरेज के ढक्कन ऊँचे व नीचे बने होने से आम आदमी हैरान परेशान है सरकार व जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसको लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में जनता ने ढोल बजाकर गहरी नींद में सोऐ जिला प्रशासन व सरकार को जगाने के लिए ढोल बजाया ताकि आम जनता की आवाज जिला प्रशासन व सरकार तक पहुंच सके ओर भीलवाड़ा शहर की सड़के सुधर सके साथ ही शहर के खड्डों का भराव तुरन्त हो इसके लिए सात दिन का समय प्रशासन को दिया है सड़के नहीं सुधरने पर उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। IMG-20220826-WA0026.jpg