इस विधायक ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ की नारेबाजी, VIDEO हुआ वायरल

in #bjp2 years ago

download (1).jpg
देवास की बागली नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव सम्पन्न हुए। जहां बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद अचानक विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे और कुछ कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। मामले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दीपक जोशी हाय-हाय नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहें हैं। हालांकि बाद में विधायक कन्नौजे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

दरअसल, यहां बीजेपी ने कमल यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। वहीं बीजेपी नेता अमूल राठौर भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए थे। विधायक व उनके समर्थकों को यह शक था कि पूर्व मंत्री ने ही निर्दलीय प्रत्याशी राठौर को चुनाव लड़ाया था। जिसे लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए विधायक व उनके समर्थकों ने पूर्व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं मामले में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि मुझे चुनाव में इस बार कोई जवाबदारी नहीं दी गई थी। इसलिए मैं न प्रचार करने गया था और न ही कैंडिडेट सिलेक्शन में मैंने किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप किया है। कार्यकर्ताओं को कुछ गलतफहमियां हुई है कि मैंने निर्दलीय प्रत्याशी अमूल राठौर को समर्थन किया है। मैं पार्टी स्तर पर उनसे चर्चा कर उनकी भ्रांतियां दूर करने की कोशिश करूंगा।