लाइव शो में संबित पात्रा बोले – घर में भ्रष्टाचार पालेंगे तो उनका विवाह CBI और ED से ही होगा

in #bjp2 years ago

Sambit-Patra-VS-Congress-Neta.jpg

बिहार और झारखंड में 24 अगस्त को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की। झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई और वहीं नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की गई। इससे पहले आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। इन्हीं तमाम मुद्दों पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

संबित पात्रा ने कही ऐसी बात
अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए संबित पात्रा ने कहा कि अगर घर में भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार पालेंगे तो स्वाभाविक है कि उनका विवाह सीबीआई और ईडी से ही होगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं पालते हैं तो सीबीआई और ईडी क्या करने के लिए आएगा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति कैसी थी, यह सब जानते हैं। इस विषय पर डिबेट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।