बच्चो संग केक काटकर याद किए गए समाजसेवी स्व. आलोक श्रीवास्तव, बुज़ुर्गों को वितरित किए अंगवस्त्र

in #birthday2 years ago

FB_IMG_1653217051643.jpgहरदोई-जनपद में समाजसेवियों की बात की जाए तो आज भी समाजसेवी स्व० आलोक श्रीवास्तव का नाम अग्रणी श्रेणी में आता है। ज्ञात हो कि वे जनपद की समस्त सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे व ज़रूरतमंदों की मदद को हरदम अग्रसर रहते थे। आज उनकी जन्म जयंती पर उनकी बेटी "यूथ आइकॉन" आलोकिता श्रीवास्तव ने हरदोई जनपद के अहिरोरी ब्लॉक के मदारा गांव पहुंचकर अपने पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। तत्पश्चात बच्चों को खाने पीने की चीजें वितरित कीं। इस मौके पर बेटी आलोकिता ने बुजुर्गों को अंगवस्त्र वितरित कर आशीर्वाद लिया। आलोकिता ने बताया कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज में सकारात्मक संदेश देना है। कहा, पिताजी सदैव ज़रूरतमन्दों की मदद को प्रेरित करते थे उसी क्रम में बुजुर्गों को वस्त्र तथा बच्चो में भोजन इत्यादि वितरित किया है। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों और गांव वालों ने आलोकिता को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में डॉ० रमेश चंद्र गुप्ता, प्रशांत गुप्ता नितिन, शुभम प्रताप सिंह तोमर, कर्ण सिंह राणा, अवनीश गुप्ता, अंजली दीक्षित, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।