सिविल अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से तड़पती रही घायल महिला

IMG_20220514_184403.jpgसागर जिले की बीना तहसील के सिविल अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही से घायल मां बेटे करीब 1 घंटे परेशान होते नजर आए। और ड्रेसिंग के इंतजार में बैठे रहे। घायलों का कहना है कि ड्रेसिंग का सामान नहीं होने की वजह से कर्मचारियों ने ड्रेसिंग नहीं की। जिसके चलते घायल महिला दर्द से कराहती नजर आई। दरअसल 16 वर्षीय किशोर अपनी घायल मां के साथ दुर्घटना के बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल बीना पहुंचा था। जहां डॉक्टर द्वारा जांच के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। वहीं महिला को सिर में गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर ने उसे टाके लगाकर ड्रेसिंग करवाने को कहा गया। जिसके बाद महिला के परिजन ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जहां ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी ने ड्रेसिंग सामान ना होने का हवाला देकर ड्रेसिंग करने से इंकार कर दिया।वही ड्यूटी पर एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी पहुंचा। जिसने घायल महिला की ड्रेसिंग की एवं उसे टांके डालें पहले से तैनात ड्रेसिंग कर्मचारी का कहना था की ड्रेसिंग रूम में ड्रेसिंग की पट्टी नहीं होने की वजह से घायलों की ड्रेसिंग नहीं हो सकी।