शासन की मंशानुरूप सफाई व्यवस्था का भी निरिक्षण

in #bilgram2 years ago

सैफ अली जाफरीIMG-20220518-WA0001.jpg
बिलग्राम उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप व अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने पैदल नगर के मुख्य बाजार व चौराहे का भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। नगर में पैदल भ्रमण के दौरान कई जगह फुटपात के आगे तक जिन दुकानदारों ने सड़क व नालों पर अतिक्रमण कर रखा था सभी दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर कड़ी चेतावनी दी।उपजिलाधिकारी
ने कहा दुकान के अंदर ही आप लोग अपनी दुकानें लगाओ कोई भी आगे अतिक्रमण करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी बाज़ार में आए दिन लगती जाम को देख अचानक उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने बाजार में लगाए फुटपात पे दूकान दारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा आप लोग अपनी दुकान फुटपात के अंदर लागए और जो दुकानदार गंदगी फैलाएगा उस से जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं कुछ दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था उनसे नगर पालिका द्वारा 23000 का जुर्माना वसूला गया जिसमें 7000/- नगद व 16000/- रूपये बाकी हैं। उसके बाद उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया जिसमें उन्होंने नगर व्याप्त गंदगी को देखकर अधिशाषी अधिकारी श्रीशचंद को सफाई व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिये।

Sort:  

Good