मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम ने विद्यालयों में जाकर छात्राओं को किया जागरूक

in #bilgram2 years ago

सैफ अली जाफ़री
बिलग्राम 20220723_153944.jpg नगर के विद्यालयों में जा कर मिशन शक्ति के तहत शनिवार को एंटी रोमियो टीम द्वारा शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को जागरूक कर हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090,102,108,181,1096,1098की जानकारी दी गई। बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मिशन शक्ति के तहत बिलग्राम कोतवाली के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा मौहल्लो व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जा कर महिलाओं/बालिकाओं व छात्राओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है,इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर एंटी रोमियो टीम ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया एंटी रोमियो टीम द्वारा बताया गया कि यदि उनके साथ कोई अपराधिक घटना होती है,या वह कहीं पर भी कोई अपराधिक घटना होते हुए देखती है तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दें जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी एंटी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं को यह भी बताया गया कि जो भी उनको यह बताया जा रहा है,उसको सिर्फ अपने तक सीमित ना रखें अपने परिवार रिश्तेदारों व परिचितों को भी बताएं जिससे जब महिलाएं एवं बालिकाएं जागरूक होगी और अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पकड़े जाएंगे तो महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रही अपराधिक घटनाएं अपने आप कम हो जाएंगी एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर मार्ग से निकल रही महिलाओं एवं बालिकाओं को रोककर भी उन को जागरूक किया गया और महिला सहायता के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।

Sort:  

बढ़िया खबर