आदतन शिकायतकर्ता ख़ूबदास लहरे की शिकायत लोहारी सरपंच ने एसडीएम से की... तहसीलदार करेंगे जांच...

in #bilaspur2 years ago

IMG-20220602-WA0004.jpg
आदतन शिकायतकर्ता ख़ूबदास लहरे की शिकायत लोहारी सरपंच ने एसडीएम से की... तहसीलदार करेंगे जांच...

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम लोहारी निवासी ख़ूबदास लहरे की पहचान आदतन शिकायत कर्ता के रूप में है ' जो केवल विकास कार्यो में शिकायत करके विकाश कार्यो को रुकवाने का प्रयास करता है और आये दिन पैसे की मांग करता है इसी कड़ी में 10 हजार रु की मांग लोहारी सरपंच से की ना देने पर झूठा आरोप में फ़साने की धमकी दिया है। जिसकी आये दिन की शिकायत से लोहारी सरपंच परेशान होकर तमाम गवाह के साथ मरवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन दिए है ' जिसमे अनुविभागीय राजस्व ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार शशि चौधरी को जांच के आदेश दिये .

वही सरपंच पुष्पराज ने बताया कि ख़ूबदास लहरे आदतन शिकायत कर्ता के साथ पेशेवर अपराधी है जिसके नाम पर दर्जनों केस मरवाही थाने में है ' मैं कलेक्टर मैडम से शिकायत करूँगा की इसको जिला बदर करने का आदेश करें ताकि आम नागिरक शांति से जी सके और आमजनों को सुकून मिले ये पूर्व में लोहारी महिला सचिव के साथ हाथापाई कैश बुक और पंचायत के महत्वपूर्ण कागज भी फाड़ चुका है सरपंच ने आगे बताया कि ये अभी जमानत में है मैं अपील करता हूं शासन प्रशासन से की इस आदतन शिकायत कर्ता और अपराधी से ग्रामवासियों को निजात दिलाये ताकि समाज में शांति बना रहे..