शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा: तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश...

in #bilaspur2 years ago

IMG-20220531-WA0014.jpg
तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश-----

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक रा से यो अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर जिला संगठक कोरबा प्रो वाय के तिवारी के निर्देश पर कु रोशनी राजपूत ने तम्बाकू निषेध दिवस पर चित्र बना कर दिया संदेश।कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि
पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है
IMG-20220531-WA0013.jpg
और सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं.
WHO के मुताबिक, तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मरते हैं. किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है. तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.स्वयं सेवकों ने नारा लेखन, निबंध लेखन कर तम्बाकू निषेध का दिया संदेश।