बिना जांच पत्रकार की गिरफ्तारी पर सदभाव पत्रकार संघ ने पुलिस के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव.

in #bilaspur2 years ago

IMG-20220601-WA0022.jpg
बिना जांच के पत्रकार की गिरफ्तारी पर सदभाव पत्रकार संघ ने पुलिस के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव।

थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर कल पाली में संघ की- महाबैठक

Korba:लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर पुलिसिया प्रताड़ना और आतंक का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शासन प्रशासन की अनदेखी और बड़े अधिकारियों की शह पर पुलिस के निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारी पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच किए कोई भी मामला दर्ज करने पर आमादा हो गए हैं। व्यक्तिगत खुन्नस और भ्रष्टाचार के मामले में पत्रकार द्वारा प्रसारित की गई खबर को अपने व्यक्तिगत ईगो में लेकर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी पत्रकारों के खिलाफ बदले की भावना से काम करते नजर आ रहे हैं ।वर्तमान में इन मामलों में और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही है ।गौरतलब है कि सदभाव पत्रकार संघ की कोरबा जिला इकाई के उपाध्यक्ष कमल महंत को इसी तरह के एक मामले में फंसाकर पुलिस ने बिना जांच किए उसके खिलाफ धारा 452 के तहत अपराध दर्ज कर लिया और दूसरे दिन चाय पिलाने के बहाने से उसे गिरफ्तार कर लिया ।
इस मामले को लेकर सद्भाव पत्रकार संघ बिलासपुर संभाग इकाई की आकस्मिक बैठक सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी एवं संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर में इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए पूरे मामले में पुलिस के इस कायराना रवैये के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने बताया कि कोरबा के जिला उपाध्यक्ष और पाली के वरिष्ठ पत्रकार कमल महंत को पड़ोसी से हुए मामूली वाद विवाद की घटना में पाली पुलिस ने जबरिया फंसाते हुए उसके खिलाफ प्रार्थी से शिकायत लेकर जबरिया धारा 452 का मामला दर्ज कर लिया! इसके बाद रात में पत्रकार को धोखे से गिरफ्तार कर रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया जिससे उसकी जमानत नहीं हो सकी । गौरतलब है कि घटना के 1 सप्ताह पूर्व पत्रकार कमल महंत ने पाली पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कोयला तस्करी एवं जुआ सट्टा पर लगाम नहीं लगा सकने संबंधित समाचार प्रकाशित किया था जिसे लेकर पाली थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कमल महंत से व्यक्तिगत खुन्नस निकालते हुए इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया! बहरहाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा समेत अन्य उपस्थित सदस्यों की सहमति से 2 जून गुरुवार को पाली में महा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया! इस बैठक के बाद संघ के सभी सदस्य पाली एसडीएम को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री ,मुख्य सचिव एवं डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे! जिसमें पाली टीआई समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने और घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी।बैठक में प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा ,संभागीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अखिल वर्मा, जिला महासचिव अनिल श्रीवास, सतीश प्रसाद ,आमिर खान, सुधीर तिवारी , अनीश गंधर्व सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।