कसनिया नर्सरी के पास पेड़ कटाई के मुद्दे ने पकड़ा तूल,महिलाएं शिकायत करने हुई लामबंद

in #bilaspur2 years ago

Screenshot_20220601-162429_Gallery.jpg
Katghora: कसनिया नर्सरी के पास पेड़ कटाई के मुद्दे ने पकड़ा तूल,महिलाएं शिकायत करने हुई लामबंद...

KTG: जिला कोरबा के विकासखंड कटघोरा अंतर्गत सुतर्रा नर्सरी के पास बड़े पैमाने पर हरे भरे सरई के दर्जनों पेड़ो की अवैध कटाई का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है, यहां महिलाएं एकजुट होकर इसका कड़ा विरोध करने आगे आ रही है।महिलाओं ने अवैध पेड़ कटाई को लेकर थाना कटघोरा,वनमंडल तथा राजस्व विभाग कार्यालय में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की है।महिलाओं की माने तो उक्त जमीन गाँव के निस्तारी प्रयोजन हेतु उपयुक्त है यहां स्थित तालाब के पानी का उपयोग ग्रामवासी दिनचर्या के कार्यो में करते हैं अब इस भूमि पर कब्जा हो जाना मतलब ग्रामवासियों के लिए मुसीबत साबित होगी।बता दे कि उक्त भूमि के मालिकाना हक को लेकर अभी तक कोई ठोस प्रमाण सामने नही आये,जिससे प्रमाणित हो सके कि उक्त भूमि निजी भूमि है।यहां अंधाधुंध तरीके से केवल पेड़ कटाई का खेल जारी है जो प्रत्यक्ष रूप से साफ साफ देखा जा सकता है।अभी तक 70 से 80 पेड़ो को धरासाई कर दिया गया है, अगर वन नियमो की बात करे तो बिना परमिशन के पेड़ों की कटाई करना भारतीय वन अधिनियम 1927 के अनुसार सेक्शन 68 का उल्लंघन होगा जहां पर्यावरण कोर्ट में मामला दर्ज हो सकता है।महिलाओं द्वारा पेड़ो की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।बता दे कि पेड़ कटाई का यह मुद्दा महीने भर से लगातार जारी है कई बार शिकायतों का दौर हो चुका लेकिन संबंधित विभाग इस पर संज्ञान लेने से पल्ला झाड़ लेते हैं आखिर विभाग पेड़ कटाई के मुद्दे पर कार्यवाही क्यो नही करना चाहता?आखिर कब तक यू ही हरे भरे पेड़ो की बलि चढ़ती रहेगी?सूत्र बताते हैं कि इस पेड़ कटाई के खेल में विभाग की मोन सहमति है खैर अब महिलाओं ने कमान अपने हाथों में ले ली है अगर समय रहते आरोपियो पर कार्यवाही नही होती है तो महिलाएं कोर्ट की शरण ले सकती है।