एक महीने में होनी थी शादी, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

in #bilaspur2 years ago

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के नागोराव शेष स्कूल के पास रहने वाले युवक ने सोमवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह स्वजन को इसकी जानकारी हुई।

पूछताछ में पता चला कि युवक की शादी तय हो गई थी। एक महीने के भीतर शादी होनी थी। इसकी तिथि तय नहीं हुई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के नागोराव शेष स्कूल के पास रहने वाले कुशकुमार सूर्यवंशी(28) वेल्डिंग का काम करते थे। उनकी शादी तय हो गई थी। सोमवार की रात भोजन करने के बाद परिवार के सदस्य शादी की तैयारियों और इसकी तिथि के लिए चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कुशकुमार भी वहां मौजूद था। चर्चा के बाद सभी सोने के लिए चले गए। मंगलवार की सुबह स्वजन जागे तो कुशकुमार का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। स्वजन ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मोबाइल से खुलेगा आत्महत्या का राज

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, स्वजन ने भी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। एसे में पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है। मोबाइल की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता चल सकता है। इसके अलावा मृतक के दोस्तों और साथ में काम करने वालों से भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में आसपास रहने वालों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई है।n3913569521654023777973f9cae44b1009702da03ec6b29d25c12637b1809c91ca6334105738c17c0164b3.jpg