पौधे रोपकर जागरूकता का दिया गया संदेश

in #bilaspur2 years ago

05_07_2022-2_kota.jpg शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीरोड कोटा के नवीन भवन प्रांगण में पौधारोपण कर जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, अध्यक्षता केआर साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति शासकीय कन्या विद्यालय कोटा प्राचार्य आशा, रिद्धि सोना अग्रहरि पार्षद, कुसुमलता सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप परमार , रामेश्वरी रजक, घनश्याम तिवारी विकास तिवारी के द्वारा नए भवन प्रांगण में सभी अतिथियों द्वारा कृषि शिक्षक पंकज गंधर्व के सहयोग से पौधारोपण किया गया। ब्लाक अध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि पौधारोपण का शाब्दिक अर्थ है। पौधे लगाकर उन्हें उगाना इसका प्रयोजन करना है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना। मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं। मानव को प्रारंभ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। कार्यक्रम में जीएस केसर, वीएन पालके, ए. लाल, डा. आरबी गुप्ता, एसके साहू, एमपी लाल, निर्मला बंजारे, राकेश शर्मा, मंजू चतुर्वेदी, रक्षा दुबे, पद्मिनी सिंह, अजीत गेरा, श्वेता स्वर्णकार, पंकज गन्च्र्च्व, रमऊ सिंह, एसके साहू, अजीत यादव, रामकुमारी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
शासकीय महाविद्यालय कोतरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के स्मरण दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों एवं गोद ग्राम मसना के ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधा रोपण के लिए पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. डीएस मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति बिगड़ती जा रही है पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको मिलकर इस पर कार्य करना होग ।आने वाले समय में जल की कमी होने वाली है। इस विकट परिस्थितियों का सामना हम सबको करना पड़ सकता है, इसलिए हम सब को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए जो जल के स्रोत को बचाया रखता है। कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि एक जुलाई 2022 से सरकार ने सिंगल यूज पालिथीन को बंद कर दिया गया है। इसके उपयोग और वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया है । हम सभी को यदि पर्यावरण को बचाना है तो इस सिंगल यूज पालिथीन का प्रयोग बंद करना होगा। प्राचार्य डी एस मिश्रा एवं महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनभागीदारी समिति के सदस्य रघुराज जांगड़े के द्वारा पौधारोपण किया गया।इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा गोद ग्राम मसना मंे सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए नारे के माध्यम से लोगांे जागरूक किया गया। गोद ग्राम मसना में सरपंच नरेंद्र साहू एवं प्रधानपाठक, शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया और ग्राम के लोगों को पौधा वितरण किया गया। बिचारपुर हनुमान मंदिर में नीम और आंवला का पौधा रोपण किया। कोतरी एवं गोद ग्राम मसना में अशोक, कटहल, आंवला, अमरूद नीम, अमलतास, लक्ष्मी तरु , कपोत एवं अन्य प्रकार के 374 पौधे का वितरण किया। इस कार्यक्रम में पं. भूपेंद्र कुमार कुमार पाठक ,राम चरण, छेदी राजपूत, सुरेश कुमार राजपूत, जगदीश कुलमित्र, राजेश घोषले, लेख राम साहू ,नवीन ठाकुर ,गोविंद साहू , अमित कश्यप ,यज्ञ नारायण कश्यप , ताम्रध्वज कश्यप ,मंदाकिनी कश्यप ,यामिनी कश्यप, लिना कश्यप, शीतला साहू पंच गोविंद कश्यप ,प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।