हेण्डीक्राफ्ट सामान लेकर कार्गो ट्रेन मुन्द्रा पोर्ट

in #bikaner2 years ago

जोधपुर के भगत की कोठी रेल्वे स्टेशन पर राजसिको चैयरमेन ने दिखाई हरी झण्डी राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के चैयरमेन राजीव अरोडा ने गुरुवार शाम जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 251वीं कार्गो ट्रेन को हरी झण्डी green flag दिखाकर मुन्द्रा पोर्ट(गुजरात) के लिए रवाना किया। कुल 45 कंटेनर वाली यह कार्गो ट्रेन लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य का हेण्डीक्राफ्ट सामान लेकर मुन्द्रा पोर्ट पहुंचेगी।
इस अवसर पर कौनकौर टर्मिनल मैनेजर पुलकित त्रिवेदी एवं मार्केटिंग मैनेजर आशीष तिवारी सहित राजसिको उपस्थित थे। राजसिको चैयरमेन ने किया अरबन हाट….

राजसिको चैयरमेन ने किया अरबन हाट का दौरा-

राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) श्रीमती वीनू गुप्ता, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव एवं उद्योग आयुक्त महेन्द्र पारीक के साथ अरबन हाट पहुंचकर इण्डिया विज़न- 2020 द्वारा आयोजित एक्जीबिशन-कम-सेल का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उन्होंने आर्टिजन्स से बातचीत करने के साथ ही लाईव डेमो को देखा तथा इण्डिया विजन-2020 द्वारा आयोजित टूल डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा टूल्स वितरण किया।

राजीव अरोड़ा तथा अन्य अधिकारियो ंने इस दौरान हस्तशिल्प की विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन करते हुए सराहना की और महिला एवं पुरुष उद्यमियों तथा हस्तशिल्पियों से चर्चा की।Screenshot_2022-05-27-10-24-03-14_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12~2.jpg