आरबीएसई STRENGTH: बच्चों का बड़ा रिकॉर्ड; इतिहास में पहली बार नतीजा 82.89 फीसदी; बेटियां आगे, 2.76% ज्यादा

in #bikaner2 years ago

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद सोमवार को दसवीं और प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। दसवीं का परिणाम 82.89 फीसदी, प्रवेशिका का 62.49 प्रतिशत रहा। कोरोना काल के रिजल्ट को छोड़ दें तो बोर्ड के इतिहास में 10वीं का यह सर्वाधिक परीक्षा परिणाम है। जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में सोमवार को रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि 10वीं के रिजल्ट में भी बेटियां आगे रहीं हैं। 81.62% छात्र व 84.38% छात्राएं पास हुई हैं। यानी बेटियाें का रिजल्ट 2.76 अधिक रहा है। दसवीं का रिजल्ट अधिक रहने में परीक्षार्थियों को सिलेबस में 30 फीसदी कटौती का फायदा मिला है। हालांकि इसके बावजूद सिर्फ तीन जिलों नागौर, सीकर व झुंझुनूं का रिजल्ट 91% से अधिक रहा है। 69.99% के साथ प्रतापगढ़ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं, प्रवेशिका में 7229 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6918 ने परीक्षा दी। इनमें भी 4323 पास हुए। इनमें 925 प्रथम, 2196 द्वितीय और 1201 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल परिणाम 62.49% रहा, 512 की सप्लीमेंट्री आई।IMG_20220614_125745.jpgIMG_20220614_125729.jpg