राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

in #bikaner8 months ago

राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
अंतिम दिन आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
वार्षिक समारोह 13 जनवरी को

बीकानेर, 7 जनवरी। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक खेलकूद का समापन रविवार को सार्दूल स्पोटर्स स्कूल में हुआ।
जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि अंतिम चरण में क्रिकेट प्रीतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें ओकार सिंह इलेवन की टीम विजेता व आशीष शर्मा इलेवन की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में रामनिवास विश्नोई ने 4 ऑवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए तथा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में कैरम, शतरज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल व एथलेटिक्स में लेखाकर्मियोंं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि वार्षिक समारोह 13 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इसमें वर्ष 2023 में सेवानिवृत अधीनस्थ लेखा सेवा कार्मिकों का सम्मान, खेल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता को पारितोषिक वितरण तथा स्नेह भोज का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में सुरेश विश्नोई, गिरीराज आसोपा, भंवर चौधरी, रणजीत सिंह, ओम बेनीवाल, भरत गोयल, राजेश आसोपा, प्रदीप शर्मा, किशोर तर्ड, कैलास मेहरा, गिरीराज हर्ष, महेन्द्र नारायण व्यास, अमित छंगाणी, मंयक रांकावत आदि ने भाग लिया।


सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
जिले में 54.28 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित

बीकानेर, 7 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा रविवार को आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के 55 परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुई। इन परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 477 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10 हजार 30 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 54.28 प्रतिशत रही।


पीएम किसान निधि योजना के सैचुरेशन कैंप
सोमवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे

बीकानेर, 7 जनवरी। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने आयोजित किए जा शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति के बच्छासर, पेमासर , रिडमलसर पु., कावनी, खारड़ा में, लूणकरणसर पंचायत समिति के अर्जुनसर, रामबाग, भिखनेरा, काकड़वाला में, हदां के लम्बाणा भटियान में, कोलायत के अक्कासर, चकबंघा नं.1 में, नोखा पंचायत समिति की चिताना, बन्घडा,दावा, गजरूपदेसर, सोवा, काकडा हिम्मटसर, बज्जू के भलूरी, गोकल, मीठडिया में, पूगल के रामडा, डेली तलाई, नाडा में, खाजूवाला के खाजूवाला नगर पालिका, 17 के एच एम, दंतौर, छतरगढ़ के 1 केएम, महादेववाली, श्री डूंगरगढ़ के राजेडू, बापेऊ, कल्याणसर नया, जाखासर, लिखमादेसर में शिविर आयोजित कर किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अधिक से अधिक पात्र किसानों को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने की अपील की।

Sort:  

Please like my news