अग्निपथ का पथ

in #bijuri2 years ago

नई दिल्लीScreenshot_20220618-183016-361.png। केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लेकर देश के कई राज्यों में हंगामा मचा हुआ है। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तीनों सेनाओं में काम करने का मौका मिलेगा। इस बीच गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि अर्धसैनिक बलों में नियुक्ति के लये इन अग्निवीरों को मौका दिया जाएगा। देश में BSF, CRPF समेत तमाम अर्धसैनिक बलों में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

करीब 75 हजार पद हैं खाली
सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि देश के अर्द्धसैनिक बलों (CAPF) में करीब 10,05,418 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 74,672 पद अभी भी खाली पड़े हैं। खाली पदों में से ज्यादातर पद कॉन्स्टेबल रैंक के हैं। बीते सालों में कोरोना वायरस की वजह से अर्द्धसैनिक बलों के इन पदों पर भर्ती नहीं हो पाई थी।

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अर्द्धसैनिक बलों में पदों के खाली होने की कई वजह हैं। जैसे कि सैनिकों के रिटायरमेंट, स्वैच्छिक रिटायरमेंट और सैनिकों की मौत के कारण तेजी से पद खाली हो रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि अर्द्धसैनिक बलों के हर ग्रेड में हर साल औसतन 10 फीसदी पद खाली हो रहे हैं। संसद में जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार BSF, CRPF समेत अर्धसैनिक बलों में वर्तमान में कुल 74,672 पद खाली है। जिनके आंकड़े कुछ इस प्रकार है।

BSF- 20,667
CRPF- 14,968
CISF- 18,923
SSB- 10,190
असम राइफल्स- 572
ITBP- 4197

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

लाइक फॉलो कर दिया सर

धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻