जमीन के लालच में भाई ने भाई का किया खून

in #bijnor2 years ago

बिजनौर की सर्विलांस, स्वाट टीम व थाना मंडावली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस द्वारा भाई की जमीन हड़पने के लालच में फिरौती देकर हत्या कराने वाले अभियुक्त शोभित व उसके दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, फिरौती के 50000 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त अन्य सामान भी पुलिस ने किया बरामद।
IMG-20220523-WA0008.jpg
दरअसल जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र में 20 मई को ग्राम रामनगर में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था, मृतक की शिनाख्त ग्राम रसीदपुर गढ़ी थाना कोतवाली शहर निवासी लवी के रूप में हुई थी,मृतक के दादा की तहरीर के आधार पर थाना मंडावली पुलिस ने शोभित मृतक के भाई आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, थाना मंडावली पुलिस स्वाद व सर्विलांस की टीम ने 22 मई को ग्राम राजगढ़ जाने वाले मार्ग से घटना में संलिप्त अभियुक्त शोभित,वासु उर्फ यश कुमार और गजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार हत्या के लिए दी गई ₹50000 की फिरौती व गला गोटने में प्रयुक्त गमछा आदि बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पास 8:30 बीघा जमीन थी और इतनी ही जमीन उसके भाई रवि के पास है उसने अपने शौक मौज तथा शराब पीने की लत के कारण कुछ समय पूर्व अपनी सारी जमीन बेच दी तथा सारा पैसा मौज-मस्ती में उड़ा दिया, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल खराब हो गई, उसके भाई रवि की अभी शादी नहीं हुई थी इसीलिए उसकी जमीन हड़पने के लिए उसने अपने भाई को मारने की योजना बनाई, शोभित ने अपने भाई की हत्या करने के लिए अपने साथी वासु और यश कुमार व गजेंद्र को एक-एक लाख रुपये देने की बात कह कर अपने साथ कर लिया जिसमें से दोनों को 25-25 एडवांस दे दिए तथा शेष धनराशि लवी का काम तमाम करने के बाद लवी की जमीन बेच देनेकी बात कही। 19 मई को शाम के समय योजनाबद्ध तरीके से व अपनी स्विफ्ट कार से अपने भाई रवि को अपने दोनों साथियों के साथ हरिद्वार घुमाने के बहाने नदी के किनारे ले गए तथा सभी ने खूब शराब पी और लवी को भी शराब पिलाई, जिससे वह नशे में हो गया समय व्यतीत हो जाने तथा लवी को अत्यधिक नशा हो जाने पर उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को फेंक कर भाग गए। एसपी ने घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।