छात्राओं ने वाल पेंटिंग के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया

in #bijnor2 years ago

बिजनौर में रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधित वॉल राइटिंग कराई गई जिसमें छात्राओं ने मत करो सड़क पर इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती दुर्घटना से अगर रखनी है दूरी, तो हेलमेट लगाना है सबसे जरूरी, वाहन धीमा चलाएं, अपना जीवन बचाएं। एक दो तीन चार, लाल बत्ती देखकर करे पार । लाल बत्ती का रखें ध्यान, नहीं तो कट जायेगा चालान आदि स्लोगन दीवारों पर लिख कर सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति सचेत किया।
IMG_20220525_100857.jpg
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पारुल त्यागी को छात्रों द्वारा लिखित मत करो सड़क पर इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती स्लोगन बहुत पसंद आया। उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं। छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का भी ज्ञान होना चाहिए । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधन समिति सदस्य के श्री प्रवीन गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्राओं द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की।