अमरनाथ गुफा के पास आए सैलाब में बह गया सबकुछ, रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने संभाली

in #bijnor2 years ago

आज शाम साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने के बाद आई तबाही में कई टैंट और तंबू मलबे में बह गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेना की छह टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
अमरनाथ गुफा के पास आए सैलाब में बह गया सबकुछ, रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने संभालीआज शाम साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने के बाद आई तबाही में कई टैंट और तंबू मलबे में बह गई। इस घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि 40 लोगों के लापता होने की सूचना है। एनडीआरफ सूत्रों का कहना है कि सैलाब में कई लोग बह गए इसलिए लापता लोगों के बचने की संभावना काफी कम है। उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए सेना ने रेस्क्यू का जिम्मा संभाल लिया है। सेना की छह टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। रेस्क्यू में एनडीआरफ और आईटीबीपी की टीमें भी शामिल हैं।

Screenshot_20220708-214644_Chrome.jpg