मारुति की न्यू विटारा के फोटोज लीक, पहली बार देखें अंदर-बाहर से कितनी लग्जरी है; 13 दिन ब

in #bijnor2 years ago

मारुति सुजुकी की न्यू विटारा (Vitara) की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कंपनी इस SUV को 20 जुलाई को लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस कार को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। ये पुराने मॉडल जो विटारा ब्रेजा के नाम से आ रहा है उसे रिप्लेस कर देगी। वैसे भी कंपनी ऑल न्यू ब्रेजा 30 जून को लॉन्च कर चुकी है। अब न्यू विटारा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। कहने को ये वीडियो करीब 7 महीने पुराना है। इसे Power Racer नाम के यूट्यूबर ने अपलोड किया था। बता दें कि न्यू विटारा हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। वहीं, इसके कई फीचर्स टोयोटा हाईराइडर (HyRyder) SUV से मिलते-जुलते होंगे। हम आपको यहां पर न्यू विटारा के एक्सटीरियर, इंटीरियर, इंजन, फीचर्स से जुड़े 13 फोटोज दिखा रहे हैं।
हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। वहीं दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। और जरुरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है।