स्कूल के लेंटर का मल्बा गिरने से छात्र हुए घायल

in #bijnor2 years ago

बिजनौर निजी किड्स प्ले स्कूल के कमरे की छत का प्लाटर अचानक गिरा, लिंटर का मलबा गिरने से दो मासूम छात्र हुए घायल।
मलबा गिरने से स्कूल में मची अफरातफरी।
सैकड़ो साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग में चल रहा स्कूल।
छात्र छात्राओं के परिजनों ने जताया रोष।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थानां क्षेत्र के निजी प्राथमिक स्कूल का है जंहा आज उस वक्त स्कूल केम्पस में हड़कम्प मच गया जब स्कूल टाइम में बच्चों के ऊपर अचनाक पूरानी और जर्जर छत का मलबा गिर गया मलबा गिरने से दो मासूम बच्चे चोटिल हो गए ।

बताया जा रहा है की शहर में चल रहे गोलबल किड्स प्ले स्कूल की बिल्डिंग काफी पूरानी है और जर्जर हालत में लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक द्वारा स्कूल चलाया जा रहा है।

वंही इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता पंकज शर्मा का कहना है की यह 200 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग है इसमें स्कूल चल रहा है आज बिल्डिंग के कमरे की छत का मलबा बच्चो पर अचानक गिरा जिसमे दो बच्चे चोटिल हुए है हम लोग यंहा पहुंचे तो कमरे में को बंद कर ताला लगा दिया गया है । ऐसे स्कूल के खिलाफ जल्द कार्यवाही होनी चाहिए बच्चो की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

वंही इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव का कहना है स्कूल की जांच कराई जा रही है जब तक जांच होने तक स्कूल को बंद करवा दिया गया है।

filterimgaes_1652106575278.png