यूपी के 50 लाख गन्‍ना किसानों को चीनी मिलों में मिलेंगे शेयर, 40 जिल

in #bijnor2 years ago

सहकारी चीनी मिलों में भागीदार बनाने जा रही हैं। सोमवार (11 जुलाई, 2022) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में कुछ किसानों को शेयर सर्टिफिकेट वितरित किया। यह सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों के तहत आने वाले किसानों को दिया जाएगा। प्रदेश में पहली बार किसी सरकार की ओर से किसानों को सहकारी गन्ना मीलों में शेयर सर्टिफिकेट देने का फैसला किया गया है।

किसानों को दिया जाएगा बोनस: इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कदम उठा रही है। यूपी की अर्थव्यवस्था को बड़ा बनाने में आपका योगदान काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब यूपी की सहकारी चीनी मिलें मुनाफे में आएंगी तो किसानों को बोनस भी दिया जाएगा। IMG_20220712_180240.jpgIMG_20220712_180240.jpg