बिजनौर में पुलिस परिवार केंद्र की ओर से परिवार को टूटने से बचाया जा रहा

in #bijnor2 years ago

पुलिस परिवार केन्द्र की और से परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। 01 परिवार को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।_

डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक कर सुनवाई की गई। इस बैठक में परिवार परामर्श केन्द्र में 03 मामलों को सुना गया, इसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था। परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों की सूझ-बूझ से पति-पत्नि के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए 01 परिवार का आपसी समझौता कराया गया । उक्त जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया एवं अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई है। परिवार परामर्श के दौरान प्रभारी उ0नि0 सविता तोमर, म0आरक्षी रचना बालियान, रीना पुण्डिर, पूनम बघेल उपस्थित रहें।