गौ रक्षकों ने दिया गौशाला बनवाने हेतु उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

in #bijnor2 years ago

जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में घूम रहे छुट्टा आवारा पशुओं को गोशाला में भेजने व नगर पालिका धामपुर में गौशाला के बनाए जाने हेतु अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के नगर अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार संजय जैन ने उप जिलाधिकारी धामपुर से वार्ता करते हुए बताया कि अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ काफी समय से मांग उठाते आ रही है कि नगरपालिका धामपुर में कोई गौशाला नहीं है। जिससे हमें एक्सीडेंट में घूम रहे गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद भी नगर पालिका धामपुर में कोई गौशाला नहीं है । आपसे निवेदन है कि नगरपालिका धामपुर में एक गौशाला का निर्माण कराया जाए। जिससे गोवंश सुरक्षित हो सके साथ ही नगर धामपुर में आसपास के ग्राम में आवारा गोवंश की संख्या अधिक हो गई है आए दिन रोड पर गोवंश के एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिससे गोवंश वाहन स्वामी घायल हो जाते हैं। आपसे निवेदन है एक अभियान चलाकर सभी छुट्टा आवारा पशुओं को पास के किसी गौशाला में शिफ्ट करा दिया जाए जिससे एक्सीडेंट की संभावनाएं कम हो जाएंगी। हमारी मांगों को गंभीरता से लेते हुए हमारी समस्या का समाधान कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में गौ रक्षक किसी समय आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में संजय जैन आकाश महेश्वरी अतुल सैनी यश शर्मा अजय राजपूत तुषार अमन सैनी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।IMG-20220703-WA0628.jpg

Sort:  

Follow back

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏