एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के स्थानांतरण से लोगों में मायूसी

in #bijnor2 years ago

बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के ट्रांसफर से हर कोई अफसोस कर रहा है और शुरू में तो किसी को यकीन भी नहीं हुआ कि एक व्यवहार कुशल एवं मिलनसार एसपी अब हमसे जुदा हो जाएंगे। उन्हें जनपद का आवाम आसानी से नहीं भुला पाएगा । मालूम हो कि जब जनपद में एसपी के तौर पर डॉ धर्मवीर सिंह ने कार्यभार संभाला था तो यहां उत्पीड़न एवं अवैध वसूली का दौर चल रहा था। वाहनों के कागजों की जांच के नाम पर चौराहों पर अवैध वसूली भी सरेआम हो रही थी । पूंजीपतियों एवं बड़े नेताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर गिरफ्तारी की तलवार के खौफ से फीलगुड किया जा रहा था। पुलिस के कारनामों की वजह से योगी सरकार की छवि खराब हो रही थी जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ एक ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार का नेतृत्व उस समय भी कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं। लेकिन जब से एसपी डॉ धर्मवीर सिंह को जनपद बिजनौर का चार्ज मिला था तभी से चौराहों पर अवैध वसूली कर रही पुलिस हट गई थी। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के कार्यकाल में ना तो किसी का बेवजह उत्पीड़न हुआ और ना ही चौराहों पर अवैध वसूली की गई फर्जी मुकदमें दर्ज होने का सिलसिला रुक गया कानून व्यवस्था की स्थिति में बड़ा सुधार हो गया, शांति व्यवस्था एवं भाईचारा कायम रहा। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के कार्यकाल में पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर करते हुए उन्हें मान सम्मान मिला। अगर भाजपा नेताओं ने भी पुलिस के साथ बदसलूकी की तो उनके खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया। वही गलती मिलने पर पुलिस को भी सजा दी गई । पुलिस चौकियों की स्थापना उनके सौंदर्य करण एवं चेक पोस्टों की स्थापना के क्षेत्र में भी जनपद में अभूतपूर्व काम हुआ है। एसपी के स्थानान्तरण की खबर सुनकर पूरे जनपद में मायूसी छा गई।IMG-20220702-WA0635.jpg