छात्र छात्राओं का कैरियर बनाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

in #bijnor2 years ago

प्रेरणा परिवार के संरक्षक ज्ञान वर्मा के नेतृत्व में नटराज बैंकेट हाल में बैठक का हुआ आयोजन।12 वा पास कर सही लाइन चुनने का कैरियर काउंसलर ने किया आग्रह।लाइन चुनने से पहले अपने सपने व उद्दश्य करे साफ। बिना सपना देखे न करें मेहनत
सपना देख अपने सपने के पीछे करे जी तोड़ मेहनत

बिजनौर के चांदपुर में प्रेरणा परिवार के संरक्षक व प्रसिद्ध व्यपारी ज्ञानप्रकाश वर्मा के नेतृत्व व एसडीएम चाँदपुर की उपस्थिति में नटराज बैंकेट हाल में छात्र छात्राओं के कैरियर को अच्छा बनाने के लिए छात्र छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बता दें कि इंटरमीडिएट के बाद छात्र छात्राओं के मन मे किस लाइन को चुने और कितनी मेहनत और समय के बाद हम क्या बनेंगे आदि सवाल घर किये रहते है साथ ही अपनी शिक्षा की लाइन क्लियर न होने के चलते छात्र छात्राएँ ताउम्र भटकते रहते है । बस इन्ही सवालों के जवाब के लिए मुख्य वक्ता कैरियर काउंसलर सचिन अहलावत की उपस्थिति में छात्र छात्राओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य वक्ता सचिन अहलावत ने साफ किया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेवजह ही कुछ भी न करें । कुछ भी करने से पहले उसके पीछे लगने वाली मेहनत, समय व उसके बाद मिलने वाले पद की पूर्ण जानकारी कड़ने के बाद अपने मन से पूछे कि क्या हम इस कार्य के लिए सक्षम है यदि जवाब हां में आये तभी उस ओर कदम बढ़ाए । आगे उन्होंने बताया कि जरूरी नही है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतर करें अपनी प्रतिभा और रुचि को भी प्रथम स्थान दें ताकि समय खराब करने के बजाय हम अपनी रुचि के क्षेत्र चाहे वह खेल, बिजनेस, फ़िल्म इंडस्ट्री, सिंगिंग, डांसिंग आदि ही क्यो न हो । यदि हम अपनी रुचि के क्षेत्र को पकड़ते है तभी उत्तम और सर्वोत्तम कर पाएंगे । इस मौके पर एसडीएम मांगेराम चौहान, मुख्य वक्ता कैरियर कौंसलर सचिन अहलावत, छात्र छात्राओ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।IMG-20220625-WA0443.jpg