किसान के घर में लगी अचानक आग सभी सामान जलकर हुआ खाक

in #bijnor2 years ago

बिजनौर के IMG-20220702-WA0822.jpgजलीलपुर क्षेत्र में एक किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया सूचना देने के एक घंटा देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी।
शनिवार को गांव माहू निवासी किसान लाखन सिंह यादव के घर में बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग लगने से किसान के घर रखा लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। किसान लाखन सिंह ने बताया कि उनका घर गांव के बाहर निकलकर रोड पर है । जिस समय लाखन सिंह के घर में आग लगी वह घर पर नही थे। गांव में किसी काम से गए गये थे । परिवार के सदस्य सभी सोए हुए थे । पास के ही कमरे में पशुओं के लिए भूसा भरा हुआ था। घर पर दो डीजल तेल के ड्रम रखे हुए थे ।आग लगने से तेल के ड्रम मे भी आग लग गई जिससे आग दूर-दूर तक फैल गई। और अन्य सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।पास मे ही थ्रेसर मशीन खड़ी हुई थी। उन्हीं के पास में चार मोटरसाइकिल, दो साइकिल ,कूलर, वाशिंग मशीन आदि सामान जो आग लगने से बुरी तरह जलकर नष्ट हो गया। परिजनों को आग लगने की जानकारी तब मिली जब आग की लपटें जोर जोर से उठने लगी ।आग की लपटों को देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी फोन करने के एक घंटे बाद पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले