बिजनौर से 12 साल पहले लापता महिला से मिलकर खिलखिला उठा परिवार, कहा- बहुत अच्छे होते हैं बिहार के लोग

in #bijnor2 years ago

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 12 साल पहले गायब हुई महिला को देख परिवार खिलखिला उठा। मानसिक रोगी महिला का बिहार के कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में इलाज हुआ जिसके बाद उसने अपने परिवार के बारे में बताया।उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 12 साल पहले गायब हुई महिला बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में मिली है। 12 साल बाद अपने परिवार से मिली महिला खुशी से झूम उठी वहीं परिवार वालों की भी आंखें छलक आई। 12 साल बाद परिवार से मिली महिला और उसका परिवार बिहार और बिहारवासियों की तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे होते हैं।

जानकारी के मुताबिक बिजनौर की रहने वाली मानसिक रोगी महिला किसी तरह बिहार पहुंच गई। दूसरी तरफ परिवार को पता ही नहीं चला कि महिला कहां गई। परिवार ने एफआईआर करवाई, बहुत ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मिली। महिला भटकते हुए किसी तरह पटना के शांति कुटीर तक पहुंच गई। संस्था ने महिला को कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में भर्ती करा दिया।महिला का कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में लंबा इलाज चला जिसके बाद उसकी हालत ठीक हुई। महिला ने बताया कि वो कहां की रहने वाली है। किस जिले के कौन से गांव में रहती थी। महिला को वापस संस्थान भेज दिया गया लेकिन वहां फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला को दोबारा आरोग्यशाला भेजा गया जहां करीब एक साल तक उसका इलाज चला।

महिला की हालत अब काफी बेहतर है। महिला ने बताया कि वो बिजनौर के तहसील अफजलगढ़ के तिरुतपुर गांव की रहने वाली है। आरोग्यशाला के स्वास्थ्यकर्मियों ने बिजनौर एसपी से संपर्क किया जिसके बाद अफजलगढ़ के एसएचओ को सूचित किया गया और इस तरह महिला की उसके परिवार से भेंट हो सकी।